22 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओ को रोजगार उपलब्ध करने के लिए ईएमएस समूह द्वारा निर्मित <strong>"रोजगार रथ" </strong>को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया एक्सप्रेस समूह के संपादक एवं चैयरमैन श्री सनत कुमार जैन, एक्सप्रेस ग्रुप के सीईओ श्री सौरभ जैन, श्री सुनील जैन "जैनविन" और श्री राकेश सिंघई सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे. <a href="https://www.escortfly.com" title="istanbul escort"></a>